RAIPUR : लोक अदालत आज से शुरू, 7 हजार लंबित प्रकरणों की सुनवाई का लक्ष्य
रायपुर। राजधानी रायपुर में आज लोक अदालत शुरू की जाएगी जिसमे कुल 7 हजार प्रकरणों की सुनवाई का लक्ष्य रखा गया है
आपको बता दे की कोरोना संक्रमण की वजह से दो वर्षों के बाद शनिवार को पहली बार मैनुअल लोक अदालत लगने जा रही है। लोक अदालत में रायपुर जिले में सात हजार प्रकरणों की सुनवाई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि प्रदेश में करीब 40 हजार सुनवाई जिला न्यायालय में 47 खंडपीठ के माध्यम से होगी।
कोरोना की स्थिति को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा मामलों की सुनवाई वर्चुअल तरीके से कराने की कोशिश न्यायालय प्रबंधन कर रहा है जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष, जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार वर्मा के दिशा-निर्देशन में हो रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उमेश उपाध्याय के मुताबिक लोक अदालत में न्यायालय में लंबित पांच हजार प्रकरणों की सुनवाई होगी।