पंचायत सचिव को हटाने सरपंच ने जिला सीईओ को लिखा पत्र, लगे अस्पष्टता जैसे कई गंभीर आरोप
तिल्दा। ग्राम पंचायत मूरा के सचिव चन्द्रशेखर वर्मा के जगह दूसरा योग्य सचिव नियुक्त करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर को लेकर पत्र लिखकर पंचायत सचिव को हटाने की मांग किया का रहा है।
ग्राम पंचायत मुरा सरपंच ने बताया कि सचिव चन्द्रशेखर वर्मा के द्वारा कही जाती है कि मेरे सहमति बगैर आप किसी समानो का खरीदी व निर्माण वितरण आप नही कर सकते है। चुकिं चंद्रशेखर वर्मा अपने हिसाब से पंचायत आते हैं और कहता है जिसे शिकायत करना है करदो मै अपने मर्जी का कार्य हूं। इन्हीं कारणों से कोरोना काल में मास्क सेनिटाइजर वितरण किया गया है। जिनका भुगतान भी नहीं किया गया है। कोरोना काल में पंचों का मीटिंग भी नहीं हुआ था। सचिव का कहना है कि मै उन्हीं सामानों का भुगतान करूंगा जिन्हें मै खरीद कर लाया हूं। शासन की महत्वपूर्ण योजना गौठान में भी गोबर खरीदी व केचुआ खाद्य खरीदी का भुगतान जो कि करीब 6 माह से लंबित है। सचिव के कार्य शैली में स्पष्टता नहीं है। ग्राम पंचायत सरपंच ने इस सम्बन्ध में एक पत्र स्थानीय विधायक अनीता योगेन्द्र शर्मा को भी पत्र लिखा।