छत्तीसगढ़

असमाजिक तत्व सुधर जावे , नहीं तो पुलिसिया कार्यवाही सुनिश्चित : राठौर

आरंग। ग्रामवासियों एवं पंचायत के लगातार समझाइश व दो के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही के बाद भी अपने हरकतों से बाज न आने वाले कठिया के असामाजिक तत्वों को ग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में मंदिरहसौद थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुये स्पष्ट चेतावनी दे दी है कि वे अब अपने कारनामों से तौबा कर लें नहीं तो पुलिस प्रशासन को ऐसे तत्वों को सुधारना आता है । बीते कल शनिवार को आयोजित ‌‌‌‌‌‌‌इस कार्यक्रम में उन्होंने अब शिकायत आने पर सुनिश्चित पुलिसिया कार्यवाही की बात कहते हुये ग्रामीणों से बिना भयभीत हुये सूचना देने का आग्रह किया व सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा अभियान के तहत पधारे पुलिस उपअधीक्षक ( यातायात ) के एस दीवान ने यातायात से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुये यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया ।

ज्ञातव्य हो कि ग्राम कठिया में सक्रिय 7-8 असामाजिक तत्वों द्वारा ग्रामीणों व पंचायत के लगातार समझाइश के बाद भी अवैध शराब बिक्री कर कठिया सहित आसपास के 6 -7 ग्रामों का‌ माहौल अशांत करने की शिकायत काफी अरसे से है । पूर्व व वर्तमान थाना प्रभारी के कार्यकाल में एक – एक कोचियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के तहत कार्यवाही कर गैरजमानतीय अपराध के लिये इन्हें जेल दाखिल कराने पर करोना काल के चलते आनन फानन में जमानत पर रिहाई से लिप्त तत्वो के‌ हौसले और बुलंद हो चले हैं । ग्रामीणों के आमंत्रण व उनसे रूबरू हो जमीनी हकीकत जानने की इच्छा से बीते कल शनिवार को श्री राठौर यातायात चौपाल कार्यक्रम के तहत श्री दीवान के साथ ग्राम के गुड़ी में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचे । कोरोना गाइडलाइन के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में गुड़ी चबूतरे पर जहां महिलाओं का कब्जा रहा वहीं चबूतरे के बाहर पुरूषों का । कार्यक्रम के शुरुआत में श्री दीवान ने यातायात से संबंधित विस्तृत जानकारी दे स्व व जनहित में नियमों का पालन करने व करवाने का आग्रह किया । किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने कठियावासियों को अब भी ग्रामीण व्यवस्था के‌ तहत असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने का आग्रह करते हुये सपाट शब्दों में कहा कि वे यदि अपने आप को असहाय महसूस करते हैं तो वे अपने ग्राम के बरबादी का साक्षी बने , नजदीकी ग्रामों में अशांति पर कार्यवाही निश्चित करायी जावेगी । एक समाज विशेष के मुट्ठी भर विध्नसंतोषियो के लिप्त होने की जानकारी पर उन्होंने इस समाज के ग्रामीण प्रमुख पूर्व सरपंच प्रदीप बारले व मंतराम धृतलहरे से आग्रह किया कि वे ग्रामहित व समाज हित में इन पर अंकुश लगाने तत्काल सामाजिक पहल करें । क्षेत्रीय जनपद सदस्य संजय शर्मा ने शराब बिक्री के लिये ग्रामवासियों को सीधे जिम्मेदार ठहराते हुये कहा कि शराब बेचने वालों से कहीं अधिक इनसे शराब ले पीने वाले ग्रामवासी जिम्मेदार हैं । उन्होंने महिलाओं से इसके खिलाफ खुलकर मोर्चा खोलने का आग्रह किया । क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता थानसिह साहू के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद सिंचाई पंचायत अध्यक्ष रहे थानसिह साहू ने शराब के खिलाफ इस जंग में ग्रामवासियों का हर कदम में सहयोग का आश्वासन दिया । थाना प्रभारी श्री राठौर ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन का होने की बात कहते हुये कहा कि असामाजिक कृत्यों व इनमें लिप्त तत्वो के‌ खिलाफ ग्रामवासियों के मुहिम को पुलिस प्रशासन का हर संभव सहयोग मिलेगा । उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संपर्क कर जानकारी देने का आग्रह किया । उन्होंने मंच से ही लिप्त तत्वो को सार्वजनिक तौर पर चेतावनी दी कि अब समझाईश का दौर समाप्त हो गया । असामाजिक तत्वों को सुधारना पुलिस प्रशासन को आता है और अब शिकायत मिलने पर सीधे पुलिसिया कार्यवाही ही की जावेगी ।आभार प्रदर्शन सरपंच रूपेन्द्र वर्मा ने किया । कार्यक्रम का संचालन हेमलाल वर्मा ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राधेश्याम वर्मा , मानूराम कुर्रे , गोवर्धन वर्मा , बल्ला वर्मा , सतीश वर्मा , अश्वनी वर्मा , नरेंद्र वर्मा , सुखीराम वर्मा , तुलाराम वर्मा , रामनारायण वर्मा , सेवक कुर्रे , खुबलाल वर्मा , भागवत बंजारे , बृजलाल वर्मा , अरूण वर्मा , राधिका कन्नौजे , शैलेन्द्री वर्मा , रेणु कन्नौजे , मति वर्मा , रामबाई वर्मा , जामिन वर्मा , दुलारी यादव , सरस्वती बंजारे , अमोला वर्मा , उमा यादव आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button