श्रद्धाजंलि देकर निकल रहे थे मंत्री डॉ शिव डहरिया तभी अम्मा ने रास्ता रोक मांगी मदद तो मंत्री जी ने उनकी समस्या सुन, क्या कहा अम्मा से देखिये ये न्यूज़
रायपुर। आँखों से धुँधली और धुंधली सी तस्वीर देख पाने वाली वृद्धा सुरुज बाई कब से चाहती थी कि वह अपनी आँखों का इलाज कराए, लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच आँखों का इलाज नहीं हो पाया। उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह किसी बड़े निजी अस्पताल में इलाज कराए। इसी बीच जब क्षेत्र के विधायक और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एक ग्रामीण के घर श्रद्धाजंलि देने पहुँचे तो अचानक ही गाँव में वृद्धा से सामना हो गया। श्रद्धांजलि देकर घर से निकलते ही वृद्धा मंत्री के सामने आ खड़ी हुई और जोर-जोर से कहने लगी, मोर एक आँखि से बने दिखत नई हे, इलाज कराना हे, इलाज ल करावा अउ शौउचालय के पइसा ल दिलवाव। सामने खड़ी वृद्धा की बातों को मंत्री डहरिया ने ध्यान से सुना और रायपुर आने पर राजधानी में आंख का इलाज कराने की बात कही। मंत्री की बात सुन वृद्धा फिर कहने लगी उसके पास रायपुर जाने का साधन नहीं है। डॉ. डहरिया ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि इस माताराम को वाहन से रायपुर लेकर आए, मैं इनकी आँख की इलाज की व्यवस्था कराता हूँ। मंत्री डॉ. डहरिया ने इस दौरान कहा कि गाँव के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को ऐसे जरुरतमंद और वृद्ध पुरूष, महिलाओं को समय-समय पर सहयोग करते रहना चाहिए।