छत्तीसगढ़रायपुर

राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता बने कोरबा

चंदखुरी। विधानसभा समीपस्त ग्राम पंचायत नरदहा में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर से सैकड़ों टीम शामिल हुए ।

विजेता के रूप में पुरुष वर्ग से

प्रथम पुरस्कार कोरबा क्लब रहे जिन्हे 15001₹ रुपिया ट्रॉफी सरपंच डॉ. नरेंद्र वर्मा द्वारा पुरस्कार दिया गया ।

द्वितीय पुरस्कार अर्जुन क्लब भिलाई जिन्हे 10001₹ व ट्रॉफी शहीद वीरनारायण कबड्डी क्लब नरदहा द्वारा प्रदान किया गया ।

तृतीय पुरस्कार बजरंग दल पलोद जिन्हें 7001 ₹ व ट्रॉफी स्वाति वस्त्रालय + स्वाति फुटवेयर द्वार प्रदान किया गया।

चतुर्थ पुरस्कार 5001₹ देवेंद्र वर्मा (चॉइस सेंटर)+ शुभ हार्डवेयर व बर्तन भंडार द्वारा प्रदान किया गया।

अन्य पुरस्कार के रूप में

बेस्ट रेडर मूलचंद मार्को कोरबा रहें जिन्हें ट्रैक सूट व मेडल साई ट्रेडर्स यदु ब्रदर द्वारा प्रदान किया। बेस्ट केचर सुजीत सोनकर भिलाई को ट्रैक सूट मेडल महतारी शॉप जितेश वर्मा द्वारा प्रदान किया। बेस्ट ऑलराउंडर ऋतिक पाक पालोद रहें जिन्हें विनय कुर्रे द्वारा ट्रैक सूट मेडल प्रदान किया।

महिला वर्ग टीम से

प्रथम स्थान पेंड्रा टीम रहें जिन्हें 10001₹ व ट्रॉफी ललिता कृष्णा वर्मा जिला पंचायत सदस्य द्वारा प्रदान किया गया ।

द्वितीय स्थान लालपुर रायपुर टीम को 7001₹ ट्रॉफी शाहिद वीर नारायण सिंह कबड्डी क्लब नरदहा और महेन्द्र साहू पंच द्वारा प्रदान किया गया ।

तृतीय स्थान दलदल सिवनी टीम को 5001₹ व ट्रॉफी ग्राम सभा अध्यक्ष सुखी लहरे द्वारा प्रदान किया गया।

चतुर्थ पुरस्कार 3001₹ व ट्रॉफी सेन टूर ट्रैवल्स द्वारा प्रदान किया गया।

बेस्ट रेडर चांदनी लालपुर को ट्रैक सूट मेडल साई ट्रेडर्स द्वारा प्रदान किया। बेस्ट ऑलराउंडर पुष्पांजलि वर्मा दलदल सिवनी रहे जिन्हे ट्रैक सूट मेडल महतारी कृपा द्वारा प्रदान किया। बेस्ट केचर कैलेशिया सिंदराम पेंड्रा रहे जिन्हे ट्रैक सूट मेडल जितेंद्र लहरे द्वारा प्रदान किया।

विशेष सहयोग व पुरस्कार वितरण अनिल टंडन उपसरपंच नरदहा, तुलेश्वर वर्मा चंदखुरी राज (सचिव), किरण वर्मा (के.के.मोब.), रूपेंद्र वर्मा (शुभ हार्डवेयर ) आयोजक सदस्य रिंकेश वर्मा, मितेश वर्मा, नंदलाल रजक, रवि कुर्रे, ओमकार वर्मा, आनंद वर्मा, अजय कुर्रे एवं छत्रा साहू सहित समस्त ग्रामीण जन रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button