मूरा सरपंच ने 1ली से 10वीं के विद्यार्थियों को किया नि:शुल्क पुस्तक वितरण
तिल्दा। संकुल केंद्र मुरा में आज 12 जुलाई को संकुल स्तरीय पाठ्य पुस्तक वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।समग्र शिक्षा के अन्तर्गत कक्षा 1ली से 10वी तक के सभी बच्चो को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए संकुल केंद्र मुरा के अन्तर्गत आने वाले सभी प्राथमिक ,माध्यमिक,उच्च माध्यमिक शालाओं के बच्चो को संयुक्त रूप से पाठयपुस्तक वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मुरा की सरपंच श्रीमती नूतन ध्रुव,जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवम् smc अध्यक्ष हाई स्कूल टोकेंद्र गायकवाड़ , उपसरपंच प्रतिनिधि भगवती साहू ,संकुल प्रभारी प्राचार्य डॉ.व्यास नारायण आर्य, संकुल समन्वयक राजकुमार श्रेय, smc अध्यक्ष कुंजलाल साहू ,पवन आडिल, केंवरा वर्मा , व्याख्यातागण राजकुमार शुक्ला, शिवराज सिन्हा, गुलाब विश्वकर्मा, शैल देवांगन तथा संस्था प्रमुख पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक मीना सिरमौर, संजय कुमार सिंह , तुलेश ध्रूव , मोहित कुर्रे, कृष्ण कुमार वर्मा, हेमन्त वर्मा, खेमीन ध्रुव,बसंत धीवर, बह्मकुमारी, प्रेमशिला पाल की सहभागिता एवम् उपस्थिति रही तथा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।