दुर्ग में बदमाशों ने पुलिस को दी चुनौती, नेवई क्षेत्र में दोबारा फायरिंग से मचा हड़कंप
रिसाली। दुर्ग स्थित नेवई थाना के अंतर्गत फायरिंग मामले को लेकर दोबारा हड़कंप की स्थिति हो गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की शिनाख्त कर ली थी, लेकिन शनिवार रात नेवई भाटा क्षेत्र में फिर से बदमाशों ने फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस के आला अधिकारी व स्टाफ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। हाल ही में हुई गोलीकांड के आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीम जगह-जगह छापा मार रही है। वहीं फरार आरोपी सरेआम पुलिस को चुनौती दे रहा है।
बताया जाता है कि फायरिंग के समय आरोपी नशे मे था, उसके दोस्त वहीं पर खुलेआम जाम टकरा रहे थे। वहीं, इस मामले में एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल का कहना है कि इसमें वही ग्रुप शामिल है, जिन लोगों ने पहले फायरिंग की थी। बदमाशों ने इस इलाके में हफ्ते भर में दूसरी बार फायरिंग की है। गौरतलब है कि हाल ही में टंकी मरोदा इलाके में युवती पर रात के वक्त हवाई फायरिंग हुई थी, जिसके बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने रात में ही घटना स्थल का निरीक्षण किया था। आरोपी को पकडऩे पुलिस की चार टीम गठित की गई है। ऐसे में शरिवार रात फिर से उसी आरोपी के फायरिंग करने से पुलिस के समक्ष नई चुनौती खड़ी हो गई है।
इन संदेहियों की तलाश जारी
शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि गोलीकांड मामले में संदेही मुकुल सोना, मुकेश पंचर व नागेंदर की शिनाख्त कर ली गई है। ध्रुव ने बताया कि आरोपी अपने फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। पिछले 5 दिनों में आरोपी दुर्ग, भिलाई, रायपुर, अभनपुर इत्यादि क्षेत्र में रहे हैं। अंतिम बार आरोपी मुकुल एक बजाज पल्सर बाइक में रविवार सुबह बोरिया गेट पेट्रोल पंप के पास क्रास होते हुए देखा गया है।