आरंग में 1793 लाख रू.की लागत से बनेगा रैन वॉटर हार्वेस्टिंग शैक्षणिक प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र
आरंग। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आज आरंग पालिका क्षेत्र में कई निर्माण कार्यो का भूमि पूजन भी करेंगे। जिसमे रैन वॉटर हार्वेस्टिंग शैक्षणिक प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र तथा उद्यान निर्माण कार्य का भूमिपूजन डॉ. शिवकुमार डहरिया करेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रशेखर चन्द्राकर अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद आरंग करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में कोमल सिंह साहू अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग एवं पार्षदगण नरसिंग साहू (उपाध्यक्ष),श्रीमती धनेश्वरी-खिलावन निषाद, राममोहन लोधी, श्रीमती सीमा नरेन्द्र लोधी, सूरज लोधी, शंकर जलक्षत्री, श्रीमती दीक्षा सूरज सोनकर, समीर सागीर गोरी, श्रीमती गौरी बाई देवांगन, राजेश साहू, श्रीमती ममता जितेन्द्र शर्मा, दीपक चन्द्राकर, शरद (जीतू) गुप्ता, ध्रुव कुमार मिर्धा एल्डरमेन मंगलमूर्ति अग्रवाल, गणेश बांधे, श्रीमती राजेश्वरी साहू, उपेन्द्र साहू , भरत लोधी उपस्थित रहेंगे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की रैन वॉटर हार्वेस्टिंग शैक्षणिक प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र तथा उद्यान का निर्माण ( लागत राशि रू. 1793.00 लाख) आरंग पालिका क्षेत्र में किया जायेगा।