छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मांगों को लेकर मंत्री शिव कुमार डहरिया को सौंपा ज्ञापन
आरंग। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन आरंग ने माननीय केबिनेट मंत्री श्री शिव कुमार डहरिया उनके निज निवास आरंग में भेंटकर मांग पत्र के साथ जन घोषणा पत्र की प्रति सौंपते हुए कहा कि सरकार के जनघोषणा पत्र में वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति, ,पुरानी पेंशन बहाली को शामिल किया गया है जिनके निराकरण हेतु आवश्यक पहल करने की आवश्यकता है इसके लिए मुख्यमंत्री जी को माँगो को अनुशंसा सहित भेजकर मांगों को पूरा कराने का पहल करने का आग्रह किया !
संघ के अध्यक्ष हरीश दीवान ने बताया एल बी संवर्ग के शिक्षको को 25 वर्ष की सेवा के बाद एक बार भी क्रमोन्नति नही दी गई है, सरकार के जनघोषणा पत्र में इसे लागू करने कहा गया है, किन्तु लगातार मांग के बाद भी अधिकारियो ने प्रावधान नही किया है, इसी तरह शिक्षको के पदोन्नति के लिए हजारो पद रिक्त है किन्तु शिक्षा विभाग ने पदोन्नति ही नही किया है, इसके अलावा वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली का मांग भी लंबित है।
मांगो में –
क्रमोन्नति – प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे, शिक्षा कर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे।
पदोन्नत्ति – सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, ज्ञातव्य है प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है, शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है, अतः एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति दिया जावे, इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा।
वेतन विसंगति – व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावे
पुरानी पेंशन बहाली -जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है, अतः NPS के स्थान पर OPS (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने की कार्यवाही किया जावे।
ज्ञापन सौपने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के संरक्षक मनोज्ञ पांडेय ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी गोपाल चंद्राकर, चंद्रप्रकाश साहू पवन धुर्व रोशन चंद्राकर धनीराम साहू इंद्रजीत वर्मा अभिषेक तिवारी आदि शामिल थे।