रविवि की प्रायोगिक परीक्षा 15 से 25 जुलाई तक, तीन पालियों में होगी परीक्षा
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं में प्रायोगिक परीक्षाओं को ऑफलाइन लेने का फैसला किया गया। प्रायोगिक परीक्षाओं में रायपुर, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार और गरियाबंद के कलेक्टर द्वारा कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। रविवि के कुलसचिव ने संबंधित कॉलेजों को पत्र भेजकर दिशा-निर्देश दिए हैं। इसमें प्रायोगिक परीक्षाएं 15 जुलाई से 25 जुलाई तक लेने कहा गया है। परीक्षाएं अवकाश के दिन भी होंगी। सभी विषयों में परीक्षाएं तीन-तीन पालियों सुबह, दोपहर और शाम को ली जाएंगी। इसी के साथ कहा गया है कि पालियों का निर्धारण कॉलेज के प्राचार्य कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।
एक पाली में 30 से ज्यादा परीक्षार्थियों को शामिल नहीं किया जा सकेगा। वार्षिक परीक्षा के नियमित विद्यार्थी अपने कॉलेज और भूतपूर्व, अमहाविद्यालयीन एवं पूरक के विद्यार्थी अपने सेंटर वाले कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षाएं देंगे। परीक्षा लेने वाले दिन ही अंकों को ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज करना जरूरी है।