रायपुर। शहर के टैगोर नगर इलाके में सोमवार को छापेमारी के दौरान दूसरे माले से कूदी महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। कुछ दिन में उसकी बेटी की शादी होने वाली थी। पैसों की जरूरत ने उसे देह व्यापार में झोंक दिया था। वह धीरे-धीरे बेटी की शादी के लिए पैसे जुटा रही थी, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। वह अपनी मौत से पहले बेटी की शादी नहीं देख पाई।
मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला की उम्र 35 से 40 साल के करीब है, वह रायपुर की रहने वाली है। हालांकि महिला के संबंध में पुलिस ने जानकारी देने से मना कर दिया है। लेकिन सूत्रों से मालूम चला है कि महिला की बेटी की जल्द शादी होने वाली थी। महिला पैसों की जरूरत के लिए इस तरह के गैर क़ानूनी कारोबार से जुड़ी होगी। किसी ने सोचा भी नहीं होगा। इस घटना के सामने आने के बाद महिला के परिजनों में दोहरा पहाड़ टूट पड़ा होगा।
क्या था मामला
रायपुर की कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर टैगोर नगर इलाके के महावीर प्लाजा अपार्टमेंट के मकान से 7 महिलाएं और 2 पुरुष दलाल को गिरफ्तार किया था। इस दौरान एक महिला बदनामी और पुलिस के डर सह नहीं पाई और उसने अपनी जान देने के उद्देश्य से दूसरे माले से कूद गई थी। इसके बाद पुलिस उसे उपचार के लिए अम्बेडकर अस्पताल ले गई, जहां महिला ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया।