राजनांदगाँव। प्रदेश की संस्कारधानी एक बार फिर से शर्मसार हुई है, दरअसल राजनांदगांव के जिला खेल अधिकारी को एक महिला शिक्षक को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जिसमें खेल अधिकारी द्वारा टीचर को अश्लील तस्वीर की पूरी एल्बम भेजी जाने की बात सामने आई है। इन सबके बाद टीचर ने यह आरोप भी लगाया कि आरोपी ने उनके साथ गंदी बाते की। उसके बाद महिला टीचर ने तंग आकर शिकायत कर दी। IT एक्ट के तहत बसंतपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के इस खेल अधिकारी का नाम किशोर मेहरा है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान बसंतपुर के थाना प्रभारी ने बताया कि राजनांदगांव में पदस्थ एक महिला टीचर को अधिकारी द्वारा एक अश्लील तस्वीरों की PDF फाइल बनाकर भेजी गयी थी जिसकी रिपोर्ट उन्होंने थाने में दर्ज कराई। जाँच करने पर मामला सही पाया गया और आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया ।
खेल अधिकारी की करतूतों का पर्दाफाश करने में साइबर सेल ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई। जैसे ही महिला ने केस दर्ज किया, पुलिस ने साइबर सेल की मदद से दोनो मोबाइल की जाँच कराई। जाँच करने के पश्चात पता चला कि वास्तव में खेल अधिकारी ने महिला टीचर को अश्लील फोटो की फाइल भेजी थी। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
महिला टीचर का खेल अधिकारी पर आरोप
महिला टीचर ने खेल अधिकारी पर आरोप लगाया कि, उस अधिकारी ने 9 दिन पहले उनके फोन पर 60 से अधिक फोटो व्हाटसअप के माध्यम से भेजे थे। जब उन्होने आपत्ति जताई, तो फोन पर ही धमकी के साथ अश्लील बातें करने लगा।