छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के इस जिले में पिछले दस वर्षों में इस अवधि में दर्ज औसत वर्षा से अधिक मेहरबान रहे बादल
रायपुर। जिले के सभी ओर बुधवार को हल्की-फुल्की बारिश । औसत रूप से 4.4 मिमी बारिश कल दर्ज की गई। अब तक जिले में 339.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है,जो 10 वर्षों की औसत बारिश का 115.8 प्रतिशत है।
कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर तहसील में 0.4 मिमी, अभनपुर 3.3 मिमी, गोबरा-नवापारा 1़6.6 मिमी, तिल्दा 2.3 मिमी और आरंग में 3.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस तरह अब तक रायपुर तहसील में 425.4 मिमी, आरंग तहसील में 186.8 मिमी, अभनपुर में 291.9 मिमी, गोबरा-नवापारा में 463.3 मिमी, तिल्दा में 319.9, खरोरा में 351 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में पिछले दस वर्षों में इस अवधि में औसत रूप से 293.9 मिमी वर्षा हुई थी।