छत्तीसगढ़ में आज : पं. रविशंकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम आज से शुरू
रायपुर। पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम आज से शुरू होंगे। प्रैक्टिकल एग्जाम ऑफलाइन मोड में होंगे। इसके लिए कॉलेजों में तैयारी कर ली गई है। जिन विषयों में प्रैक्टिकल जरूरी हैं, उसके नियमित व प्राइवेट छात्रों के लिए यह परीक्षा होगी। रविवि के अफसरों का कहना है कि कॉलेजों को प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए पहले ही निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत कॉलेज बैच बनाकर छात्रों को बुलाएंगे। एक बैच में 30 से अधिक परीक्षार्थी नहीं होंगे। प्रायोगिक परीक्षा 15 जुलाई से 25 जुलाई तक होगी।
इंग्लिश स्कूल भर्ती में दावा-आपत्ति का अंतिम दिन आज
सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा भर्ती के लिए पात्र व अपात्र आवेदकों की लिस्ट कुछ दिन पहले जारी हुई। इस लिस्ट के अनुसार दावा-आपत्ति के लिए 15 जुलाई अंतिम दिन है। अफसरों का कहना है कि दावा-आपत्ति के निपटारे के बाद पात्र उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट 19 को जारी होगी। गौरतलब है कि रायपुर जिले के सरकारी इंग्लिश स्कूलों में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक से लेकर सहायक ग्रेड-3 तक की संविदा भर्ती होगी। संविदा भर्ती के लिए 25 से लिखित परीक्षा शुरू होगी।