राजिम के सुपोषण अभियान में आंगनबाड़ी की भूमिका महत्वपूर्ण : चंद्रशेखर साहू
राजिम। प्रदेश में 7 जुलाई से 16 जुलाई के बीच वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में अंतिम दिन क्षेत्र के ग्राम पंचायत श्यामनगर के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में बच्चों के लिए वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों का वजन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई। त्यौहार के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रोत्साहित करके आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गांव के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन और लंबाई मापी।
11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं की बीएमआई और हिमोग्लोबिन लेवल की भी जांच की गई। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि बच्चों के वजन व ऊंचाई मापन के द्वारा बच्चे के विकास का पता लगाने व पोषण स्तर की जांच करने के लिए यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। प्रदेश में सुपोषण अभियान को सफल बनाने में आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है। सरपंच दुर्गा साहू ने कहा कि बच्चों के पोषण के स्तर का पता लगाने और उनके निवारण के लिए वजन त्यौहार मनाया जा रहा है।
कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार न हो इसके लिए स्वास्थ्य की स्थिति के आकलन करने में यह वजन त्यौहार जरूरी है। कार्यक्रम में प्रधान पाठक तिलक ध्रुव पर्यवेक्षक अनूपा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी साहू,मोहनी वर्मा, बिहान समूह से खिलावन साहू,टोमेश्वरी साहू,मनुदेवी साहू,लोकेश्वरी निषाद,मितानिन केशर साहू,हेमलता साहू,प्रियंका साहू,नम्रता साहू,दीपा साहू,वंदना निषाद सहित पालक उपस्थित थे।