छत्तीसगढ़

मनरेगा से हो रोका छेका एवं रखवार की व्यवस्था: पारस नाथ साहू किसान नेता

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान बुआई लगभग पूर्ण हो चुका है जहां पानी के साधन उपलब्ध है वहां धान रोपाई कार्य प्रगति पर है अभी गांव में किसानों को लावारिस जानवरों तथा हरहा जानवर से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है पहले गांव में सामूहिक चंदा कर रखवाली की व्यवस्था करते थे किंतु अब अधिकांश गांव में राजनीतिक गुटबाजी तथा एकता भाईचारा कम होने से गांव में फसल रखवाली नहीं हो पा रहा है।

किसान नेता पारसनाथ साहू ने छत्तीसगढ़ शासन से मांग किया है कि मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव में दो तथा बड़े रकबे कि गांव में तीन रखवार नियुक्त किया जावे वैसे भी कई कार्यों में मनरेगा का कार्य बारहों माह चलता रहता है ऐसे कई कार्य में श्रम की उपयोगिता मनरेगा में अनावश्यक भी दिखता है अगर प्रत्येक गांव में मनरेगा योजना के तहत रखवार नियुक्ति किया जाता है तो समस्त ग्रामवासी काफी सराहना करेंगे तथा छत्तीसगढ़ शासन के लिए यह उपलब्धि मानी जाएगी अन्य योजना से बहुत कम राशि में पूरे छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में यह कार्य माना जाएगा।

खुले में फसलों को नुकसान कर रहे हैं जानवर तथा सड़कों पर दुर्घटना से मौत को रोकने में सफलता मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button