सगुनी में हैजा महामारी पीड़ितों की जानकारी लेने पहुँचे राज्यसभा सांसद व अन्य जनप्रतिनिधि
तिल्दा नेवरा। ग्राम सगुनी में पहुंच कर राज्यसभा सांसद छायावर्मा ने पीड़ित परिवार एवं मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछे एवं सभी मरीजों को फल वितरण कर कुछ मरीज जो कि धरसीवा हॉस्पिटल में भर्ती है ,उनका भी हाल-चाल लेने के लिए धरसीवा हॉस्पिटल पहुंच कर मरीजों से मुलाकात कर जल्दी स्वस्थ होने की कामना की गई ,साथ ही जिला पंचायत के सभापति राजू शर्मा के द्वारा नया एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा को अपने निधि द्वारा प्रदत्त किया उसका भी सगुनी पंचायत में उद्घाटन किया गया और तत्काल मरीजों को उक्त एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान किया गया । यहाँ पर मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ,पूर्व विधायक जनक राम वर्मा , जिलाध्यक्ष उधो राम वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष तिल्दा ग्रामीण बलदाऊ साहू , जनपद सदस्य रतन चंद निषाद ,जनपद सदस्य शत्रुधन यदु ,संयुक्त महामंत्री भरत वर्मा ,संयुक्त महामंत्री तिलक राम साहू , सगनी की सरपंच ,रजत कश्यप उपसरपंच सगनी ,सरपंच शिव हनुमंता खैरखुट ,संजय वर्मा ,दुखित निषाद ,सगनी के समस्त पंचगन ,अन्य कांग्रेसी गण उपस्थित थे।
बता दे रथयात्रा के दिन प्रसाद खाने से सौकड़ों ग्रामीण उल्टी दस्त से पीड़ित हो गए है। स्वास्थ्य विभाग तिल्दा की टीम गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों का उपचार कर रहे है।
लगभग 300 से भी ऊपर ग्रामीण पीड़ित थे जिनका उपचार किया जा रहा है। गांव में पानी व प्रसाद का सैम्पल लिया गया है। अभी स्थिति नियंत्रण में है।