गरियाबंद में अजब-गजब : इस गांव में दो नाली और एक कूड़ादान चोरी, पुलिस ने दर्ज नहीं की शिकायत
गरियाबंद। जिले के एक गांव में दो नाली और एक कूड़ादान चोरी हो गया है। इसकी शिकायत मैनपुर पुलिस से की गई तो हैरान और परेशान करने वाले मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया।
मामला बुरजाबहाल का हैं, यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव से दो नाली और एक कूड़ादान चोरी हो गया है। इसकी शिकायत करने ग्रामीण शुक्रवार को देवभोग थाना पहुंचे थे।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव की महिला सरपंच और सचिव ने दो नाली और एक कूड़ेदान के निर्माण के लिए 14वें वित्त से महीनों पहले 4 लाख रुपये की राशि का आहरण किया था। लेकिन मौके पर ना नालियां नजर आ रही हैं और ना कूड़ादान दिखाई दे रहा है। लगता है नाली और कूड़ेदान की चोरी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि मामले की शिकायत मैनपुर जनपद में की गई थी। कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए वे अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचे हैं।
ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से नालियों ओर कूड़ेदान को ढूंढकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि थाना प्रभारी ने शिकायत निर्माण कार्य से जुड़ी होने का हवाला देकर ग्रामीणों को जनपद पंचायत जाने की सलाह देते हुए रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया है।