लगातार बारिश नहीं के कारण बांधों से पानी छोड़ने की उठने लगी है मांग
तिल्दा नेवरा। जिला पंचायत कृषि समिति के सभापति राजू शर्मा ने बताया कि तिल्दा सिमगा खरोरा सोहेला क्षेत्र में लगातार बारिश नहीं होने के कारण अब बांधों से जलाशय से भाटापारा नहर नाली से पानी छोड़ने की आवाज किसानों ने उठाने लगी है खरीफ फसल के साथ पानी की कमी के कारण धान का रोपाई का कार्य रुका हुआ है इससे फसल की नुकसान होने की संभावना बढ़ रही है इस मुद्दे को लेकर किसान नेता राजू शर्मा ने जल संसाधन विभाग व कलेक्टर से सूखे की जानकारी देते हुए जलाशय से शीघ्र पानी छोड़ने की मांग उठाई है तिल्दा क्षेत्र में वर्षा नहीं होने के कारण बलोदाबाजार विधानसभा क्षेत्र धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में पानी की आवश्यकता है तिल्दा क्षेत्र के साथ बलौदाबाजार सिमगा खरोरा सुहेला जलाशय में पर्याप्त मात्रा में जलभराव है चिंतित किसान जलाशय से पानी मिलने की उम्मीद में बैठे हुए हैं जलाशय से शीघ्र पानी नहीं छोड़ा गया तो धांसू करने की संभावना है जिला पंचायत सभापति ने कलेक्टर को अवगत कराया है कि अटल ज्योति योजना के तहत किसानों का मोटर पंप पर बिजली कटौती की जा रही है शाम 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक मोटर पंप नहीं चलते हैं इसे भी किसानों का कार्य प्रभावित हो रहा है वर्षा की कमी को देखते हुए अटल ज्योति योजना में विद्युत कटौती को बंद किया जाए और किसानों को पानी देने की मांग की है।