आज छत्तीसगढ़ के सभी ब्लाकों में आंदोलन करेगा सर्व आदिवासी समाज
रायपुर। सर्व आदिवासी समाज आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए आज से प्रदेश के सभी ब्लॉकों में आंदोलन करेगा। अपनी नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राज्यपाल को सौंपने के बाद आदिवासी समाज के नेताओंं ने इसकी घोषणा की।
सर्व आदिवासी समाज के नेता सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर औैर अंबिकापुर क्षेत्र के दौरे पर निकले थे। जहां उन्होंने पाया कि आदिवासियों पर लगातार अन्याय किया जा रहा है। कई स्थानों पर राजनीतिक तो कई स्थानों पर पुलिसिया दबाव से आदिवासी अत्याचार के शिकार हो रहे हैं।
आदिवासी समाज के मुतािबक जिन मांगों को लेकर वे आंदोलन में जा रहे हैं उनमें आदिवासियों की जमीन का आवंटन न कर उन्हें लीज पर देने की मांग, सिलगेर के मृतक परिवारों को मुआवजा औैर सदस्यों को नौकरी, आदिवासी युवतियों से विवाह कर उनके नाम पर जमीन जायदाद बनाने तथा राजनीतिक लाभ लेने पर रोक लगाने की मांग, फर्जी दस्तावेज से नौकरी कर रहे लोगों की बर्खास्तगी की मांग, पेसा कानून जल्द लागू करने तथा पदोन्नति में आरक्षण, बैकलाग भर्ती तथा नियुक्ति में प्राथमिकता जैसी मांगें शामिल हैं।