छत्तीसगढ़
राजधानी में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब, 24 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए 24 जुलाई को सुनहरा अवसर है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर की ओर से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने शनिवार को प्लेसमैंट कैम्प लगाया जाएगा।
यह कैम्प रोजगार कार्यालय रायपुर पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर जीई रोड रायपुर में होगा। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक बाव्या हेल्थ सर्विस प्रा.लिमि. और उमादेवी बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था रायपुर की ओर से द्वारा लैब टेक्निशियन (डीएमएलटी उत्तीर्ण),कम्प्यूटर ऑपरेटर (पीजीडीसीए के साथ हिन्दी टायपिंग उत्तीर्ण) और फील्ड सुपरवाइजर (स्नातक/स्नातकोत्तर उपाधि कृषि संकाय में उत्तीर्ण) के कुल 20 पदों पर अधिकतम 12,000 रुपए प्रतिमाह वेतनमान पर योग्य अन्यर्थियों की भर्ती की जानी है।