छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में हुई मौतों की ऑडिट करेगा स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कही ये बात
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुए मौतों का ऑडिट कराया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि सरकार ने संसद को जानबूझकर गुमराह किया है। टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि किसी राज्य ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जानकारी नहीं दी है।
हैरान करने वाली बात ये है कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार से इस संबंध में कोई आंकड़े नहीं मांगे है।टीएस सिंहदेव का कहना है कि केंद्र सरकार ने कभी भी राज्यों से ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों के आंकड़े नहीं मांगे हैं।वे एक दिन में मरने वालों की संख्या, कोमॉरेडिटी के साथ मौत, बिना कोमॉरेडिटी के साथ और कोमॉरेडिटी का प्रकार जैसा डेटा मांगते हैं।
इस ऑडिट में इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी की वजह से तो किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई।