छत्तीसगढ़ सरकार के वादा खिलाफी के मुद्दों पर घेरने के लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ खोलेगा मोर्चा
रायपुर । आज दिनांक 23 जुलाई को रायपुर एकात्म परिसर रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ रायपुर जिला शहर की बैठक हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ विमल चोपड़ा जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं अध्यक्षता डॉ उपेंद्र त्रिवेदी संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ रायपुर शहर जिला ने किया जिसमें सात तारीख को सात मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी का चिकित्सा प्रकोष्ठ भूपेश सरकार को घेरने जा रहा है, पार्टी के इस बैठक में राज्य सरकार के विफलताओं को देखते हुए हेल्थ वालंटियर बूथ से लेकर शक्ति केंद्रों तक नियुक्त करने जारही है , कोरोना के तीसरे लहर को लेकर बड़ी तैयारी में जुटा है साथ ही कॉंग्रेस सरकार की नाकामियों के लिए जनता तक जाने और जनता की लड़ाई के लिए सरोकार कर रहा है।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के इस बैठक में प्रमुख मुद्दे
1. ग्रामीण चिकित्सकों को मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार के वादे के लिए सरकार से प्रश्न किए जाएंगे
2. स्वास्थ्य मंत्री और भूपेश बघेल के आंतरिक तनातनी के कारण चंदुलाल मेडिकल कॉलेज के शासकीयकरण के घोषणा पूरा नही होने पर सवाल उठाये जाएंगे
3. जिला स्तर पर कोरोना वॉरिर को तीन माह काम लेने के पश्चात नौकरी से निकाल जा रहा जिस पर सरकार को घेरेगी और कोरोना वॉरिर के सम्मान के लिए मांग किया जाएगा ।
4. नर्सिंग होम ऐक्ट के सरलीकरण को लेकर
एवं अन्य मुद्दों पर सरकार को घेर जाएगा उक्त बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के गृह जिले में घोषणा के बावजूद 6 माह में चंदुलाल मेडिकल कॉलेज को शासकीय करने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है और वहाँ के छात्र छात्राओं और पालकों को हो रहे परेशानी के
लिए प्रदेश संयोजक डॉ विमल चोपड़ा ने सीधा आक्रोश दिखाया की सरकार को अपने ही वादों के लिए फुरसत नहीं है अपने गोबर योजना के चक्कर में लोगों की चिंता भूल गए हैं
रायपुर शहर चिकित्सा प्रकोष्ठ के इस बैठक में डॉ विमल चोपड़ा प्रदेश संयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, डॉ जेपी शर्मा, डॉ अखिलेश दुबे, डॉ शैलेश खण्डेलवाल, डॉ उपेन्द्र त्रिवेदी रायपुर जिला संयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, डॉक्टर हेमन्त साहू प्रदेश प्रवक्ता चिकित्सा प्रकोष्ट, मनोज ठाकुर रायपुर जिला सह संयोजक ,डॉ परिहार, डॉ रवि राठी , डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी, डॉ सुनील गोलहनी, विकास पील्ला जी , टकेश्वर साहू एवं अन्य उपस्थित थे