आरंग विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों युवाओं ने लिया आम आदमी पार्टी की सदस्यता
आरंग। आम आदमी पार्टी आरंग विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चंदखुरी फार्म सेक्टर मे कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया था सैकड़ों युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश संगठन मंत्री प्रफुल्ल बैश, अनुष्का जो सेफ रायपुर जिला के अध्यक्ष कमल नायक जी एवं जिला सचिव एकांत अग्रवाल शामिल हुए संगठन मंत्री ने संगठन को विस्तार करने की आगामी चुनाव की रणनीति बनाई और क्षेत्र में संगठन कैसे बनाएं उनका विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं को जानकारी दी रायपुर जिला अध्यक्ष ने कहा आने वाले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता क्षेत्र का दौरा करेंगे गांव गांव जाकर वर्तमान सरकार के वादों का पोल खोल आ जाएगा व उनकी नाकामियों के बारे में जनता को बताएगी और दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की काम करेगी जैसे 200 यूनिट बिजली फ्री स्वास्थ्य फ्री शिक्षा फ्री बुजुर्गों को पेंशन 2500 एक्सीडेंट होने पर प्राइवेट अस्पतालों पर निशुल्क इलाज यह सारी सुविधाओं के बारे में जनता को बताएगी जिसमें मुख्य रुप से आरंग विधानसभा के साथी डागेश भारती हेमराज बंजारे द्वारका नारग विजय कुर्रे संतोष सतीश धनंजय रुपेश धरमदास पूरन साहू पंच दास साहू किशन यादव उपेन यादव पुष्पराज गीत लहरे जय शंकर वर्मा नीलेश्वर साहू चेतन साहू बलराम वर्मा भुवन निषाद चित्रकर निषाद लक्ष्मण चंद्राकर भगवती वर्मा प्रेम नाथ वर्मा राजा साहू चिंटू सिंह पप्पू सेन भोला यादव दिनेश कोसरिया हरिचंद निषाद मोहन निषाद राजू कुर्रे राधेश्याम उमेश सागर वीरेंद्र सत्यजीत रवि संजय संजय आदि साथी सैकड़ों की जनसंख्या में उपस्थित हुए।
और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी अपनी जिम्मेदारी ली आने वाले विधानसभा चुनाव में आरंग विधानसभा को मजबूती के साथ खड़ा करते हुए आरंग विधानसभा में जीत हासिल करेगी और एक ईमानदार सरकार छत्तीसगढ़ मे बनाएगी।