छत्तीसगढ़ में शराब का अवैध कारोबार जोरों पर, जनवरी 2019 से 2021 के बीच 5 करोड़़ 71 लाख 63 हजार की मदिरा जब्त
रायपुर। पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी डीएम अवस्थी ने शराब की अवैध बिक्री, परिवहन एवं तस्करी होने पर सीधे थाना प्रभारियों को जिम्मेदार ठहराया था। जिस इलाके में शराब का अवैध कारोबार होगा वहां के टीआई के खिलाफ डीजीपी ने कार्रवाई भी की थी। लेकिन फिर से एक बार प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार जारी है। सूत्रों की माने तो पुलिस के नाक के नीचे से रोजाना भिन्न—भिन्न गाड़ियों से शराब की सप्लाई हो रही है।
अब सवाल यह बनता है कि पुलिस को इसकी जानकारी है या नहीं। आबकारी विभाग के सूत्रों की माने तो जनवरी 2019 से 2021 तक प्रदेश भर में शराब तस्करी के 6560 मामले सामने आए हैं। इसमें 5 करोड़़ 71 लाख 63 हजार 604 रुपए की शराब जब्त हुई। इसमें से 28 हजार 350 लीटर शराब दूसरे राज्यों से तस्करी कर लाई गई थी।
इसकी कुल कीमत एक करोड़ 37 लाख 20 हजार 432 रुपए आंकी गई है। तस्करी का यह वह हिस्सा है, जो पकड़ में आ गया। इसका कई गुना बड़ा हिस्सा तस्करों और अवैध कोचियों की मदद से लोगों को बेच दिया जाता है।