कोरबा में कोविड रिकवरी रेट हुई 98 प्रतिशत, कोरोना संक्रमितों की संख्या हो रही कम
कोरबा। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। 23 जुलाई को जिले में केवल चार कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही थी।
अब कोविड संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है। जिले में संक्रमण कम होने से कोरोना रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी हो रही है। वर्तमान में जिले में कोविड रिकवरी रेट 98 प्रतिशत हो गई है।
जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने और कोरोना संक्रमितो के इलाज के लिए मुहैया कराये गये स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ रही है। कोरोना संक्रमितों का इलाज कोविड अस्पतालों के साथ-साथ होम आइसोलेशन में भी रखकर किया जा रहा है।
जिले में अब तक 53 हजार 985 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है,जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 19 हजार 38 एवं शहरी क्षेत्रों में 34 हजार 947 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए हैं। 53 हजार 13 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं तथा केवल 96 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। अब तक जिले में 876 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई हैं।
जिले में अब तक ठीक हुए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 96 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में रहकर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अब तक 51 हजार 105 मरीज होम आइसोलेशन में रह कर पूरी तरह ठीक हुए हैं। गंभीर लक्षण वाले मरीजों को तत्काल बेहतर इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में रिफर किया जा रहा है,जिसके कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की ठीक होने की दर बढ़ रही है।