क्राइमछत्तीसगढ़

कवर्धा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

कवर्धा। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग विवेकानंद सिन्हा के द्वारा बॉडरअवैध शराब गाजा तस्कारो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है तथा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश देकर अवैध मादक पदार्थों के परिवहन पर पूर्णता अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र के सक्रिय मुखबीरों एवं पुलिस टीम को क्षेत्र से होकर गुजरने वाले संदेहीयो पर सतत निगाह रखने तथा संदेह होने पर उक्त व्यक्ति एवं वाहन का पूर्णता जांच कर ही क्षेत्र मे प्रवेश करने देवे यदि किसी प्रकार की असामाजिक वस्तुएं उक्त वाहन में हो तो तत्काल वाहन में सवार चालक परिचालक पर आवश्यक कार्यवाही कर उक्त अवैध वस्तुओं को कब्जा पुलिस लेकर उचित वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया है ।

इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेशो का तामिली करते हुये पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी एन.के. बेंताल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक लव कुमार कवर के द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रीय करते हुऐ लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर क्षेत्र के मुखबीर से अपराधिक तत्वों की जानकारी लिया जा रहा है जिस पर मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की कोदवागोदान की ओर से एक स्कार्पियो वाहन में शराब का अवैध परिवहन होने की ।

जानकारी है जिस पर तत्काल कुकदुर थाना प्रभारी द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा वरिष्ठ अधिकारी गणों से दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाने से पुलिस टीम रवाना कर चलित नाकेबंदी के माध्यम से चेकिंग किया जाने लगा मुखबीर के बताए हुलिया अनुसार स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG09 JA4100 को घेराबन्दी कर रोककर विधिसम्मत तलासी ली गई स्कार्पियो में 03 व्यक्ति बैठे थे जिन्होंने अपना नाम 01सुखनंदन पटेल पिता परदेश पटेल उम्र 33साल,02 हेम पटेल पिता राम पटेल 22 साल, 03 तेजेश्वर पटेल पिता मान दास पटेल उम्र 21 साल सभी ग्राम सोमनापुर थाना पंडरिया जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ के रहने वाले बताएं वाहन की विधिसम्मत तलासी लेने पर कुल 210 पौवा देशी प्लेन मदिरा कुल 37.8 बल्क लीटर कीमती 16800/ रुपया एवं सफेद रंग की स्कार्पियो कीमती 6 लाख कुल जुमला कीमती 616800/ रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपीयों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर विधिवत कानूनी प्रकिया एवं कोविड नियमों का पालन करते हुवे गिरफ्तारी किया गया तथा आज दिनांक 24/07/21 को माननीय न्यायालय पेश किया गया आरोपीयों से पूछताछ करने पर शराब की अवैध परिवहन करते हुए धन लाभ अर्जित करने कम कीमत पर ले जाकर देहात क्षेत्रों में ज्यादा रेट में बेचकर अवैध धन लाभ अर्जित करना बताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button