प्रदेश में आज से धर्म उत्सव, जानिए सावन सोमवार व्रत के बारे में
रायपुर। आज से सावन का महीना शुरू हो रहा है। सावन माह को हिंदू धर्म में बेहद पावन माना गया है। भगवान शिव का भी ये सबसे प्रिय माह माना जाता है। सावन में शिव आराधना पर भगवान शिव अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। रायपुर समेत प्रदेशभर के शिवालयों में उत्सव का माहौल है। महादेव घाट में इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
इस बार सावन के चार सोमवार व्रत पड़ रहे हैं। सोमवार का पहला व्रत 26 जुलाई को है जबकि इसका आखिरी सोमवार 16 अगस्त को है। सोमवार की पूजा हरे, लाल, सफेद, केसरिया, पीला या आसमानी रंग का वस्त्र पहन कर करनी चाहिए।
सावन व्रत और शिव पूजा की विधि
रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित शिवमंदिर के पुजारी पंडित अशोक तिवारी ने बताया कि सूर्योदय से पहले जागें और स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें। पूजा स्थल को स्वच्छ कर वेदी स्थापित करें। शिवलिंग पर दूध चढ़ाकर महादेव के व्रत का संकल्प लें। सुबह-शाम भगवान शिव की प्रार्थना करें। पूजा के लिए तिल के तेल का दीया जलाएं और भगवान शिव को पुष्प अर्पण करें। मंत्रोच्चार करने के बाद शिव को सुपारी, पंच अमृत, नारियल और बेल की पत्तियां चढ़ाएं। व्रत के दौरान सावन व्रत कथा का पाठ जरूर करें।