छत्तीसगढ़

धमतरी जिले में शुरू हुए आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों और गर्भवती माताओं को दिया गया गरम भोजन

धमतरी। राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार सोमवार से जिले के आंगनबाड़ी केंद्र शुरू कर दिए गए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस तथा पूरक पोषण आहार के तहत दोपहर का गरम भोजन देने की व्यवस्था है।

कलेक्टर पीएस एल्मा ने इस दौरान कोविड नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और केंद्रों की साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश विभागीय अमले को दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने कहा है कि केंद्र खोलने से पहले उसे अच्छी तरह से सैनिटाइज करने की व्यवस्था में पंचायत और नगरीय निकाय का सहयोग लिया जाए और किसी भी सूरत में हितग्राही बच्चे और गर्भवती माताएं जो केंद्र आएं हो उनकी संख्या एक समय में 20 से ज्यादा ना हो। साथ ही उनका केंद्र में प्रवेश से पहले प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से किया गया हो।

जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास एमडी नायक ने बताया कि आज से दोपहर 12 से 2 बजे तक गरम पका भोजन 3 से 6 साल की आयु के सामान्य और मध्यम कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों में दिया जा रहा है। इसके अलावा संकटग्रस्त श्रेणी के गर्भवती माता और गंभीर कुपोषित बच्चों को घर पहुंच सेवा के जरिए गरम पका भोजन दिए जाने की व्यवस्था है। इसके साथ ही 3 से 6 साल की उम्र के बच्चों को पहले हर मंगलवार को नाश्ते की जगह 1250 ग्राम रेडी टू ईट फूड, टेक टू होम के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बंद किया गया था।

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने हितग्राहियों को घर पहुंचाकर सूखा राशन दिया। अब स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस तथा दोपहर का गरम पका भोजन हितग्राहियों को देने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोला गया है। बता दें कि फिलहाल राज्य शासन के निर्देशानुसार धमतरी नगर निगम क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोले गए हैं। साथ ही जिस आंगनबाड़ी केंद्र क्षेत्र में संक्रमित मरीज हो वहां भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोला जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button