नहरों से पानी देने की मांग अन्यथा आंदोलन की चेतावनी
आरंग। छत्तीसगढ़ में अनेक जगह अवर्षा के कारण सूखे की स्थिति निर्मित हो गया है। बाद में बोनी किए धान अभी ठीक से जग भी नहीं पाया है लंबे समय से पानी नहीं गिरने के कारण रोपा बियासी नहीं हो पा रहा है खेतों में नर्सरी बूढ़ा हो रहा है समय पर रोपा न लगने से तथा बियासी ना होने से सीधा सीधा ऊपज प्रभावित होता है।कृषि में समय पर सिंचाई का बहुत महत्व रहता है बाद में पानी गिरने से कोई फायदा नहीं होता हर हालत में तत्काल खेतों में पानी चाहिए हर गांव में पानी की मांग हो रही है। किसान नेता पारसनाथ साहू ने कहा कि गंगरेल बांध में वर्तमान में पानी देने के लिए पर्याप्त जलभराव है पहले 30% भराव पर भी पानी छुड़वाया गया था आज तो 40 परसेंट से ऊपर पानी भरा हुआ है इसीलिए जल संसाधन विभाग तथा शासन से मांग है कि तत्काल नहरों के माध्यम से खेतों को पानी दे अगर किसानों की जायज मांग को अनसुनी किया गया उग्र प्रदर्शन तथा चक्का जाम किया जाएगा।
इस संबंध में आरंग क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री तथा सिंचाई मंत्री को आरंग अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।