प्रदेश में 1.17 करोड़ से अधिक लोगों ने लगवाई वैक्सीन, 9510885 लोगों को लगा पहला डोज
रायपुर। कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (25 जुलाई तक) एक करोड़ 17 लाख 18 हजार 460 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के 95 लाख 10 हजार 885 लोगों को पहला टीका और 22 लाख 7 हजार 575 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।
प्रदेश में 3 लाख 9 हजार 151 स्वास्थ्य कर्मियों, 3 लाख 16 हजार 876 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 50 लाख 74 हजार 644 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 38 लाख 10 हजार 214 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।
इसी तरह 2 लाख 44 हजार 353 स्वास्थ्य कर्मियों, 2 लाख 25 हजार 192 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 16 लाख 25 हजार 780 व 18 से 44 आयु वर्ग के 1 लाख 12 हजार 250 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 87 प्रतिशत नागरिकों और 18 से 44 आयु वर्ग के 28 प्रतिशत युवाओं ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा लिया है। इसी तरह 72 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, 77 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक के 28 प्रतिशत लोगों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं।