गिरीश देवांगन को लड्डुओं से तौल कर सौरभ ने दी जन्मदिवस की बधाई
खरोरा। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज ब्लॉक काँग्रेस कमेटी खरोरा के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने उनके निवास में भेंट कर उन्हें फूल माला पहनाकर बधाई दी तथा गिरिश देवांगन जी को तराजू में बैठाकर उनके वजन के बराबर लड्डुओं से तौल कर लड्डुओं व फलों को आम जनता में बाट कर गिरीश देवांगन जी का जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी मंडल दास गिलहरे, कमलेश सिंह ठाकुर, बलराम नशीने, धनेशराम वर्मा, शशांक शेखर चंद्राकर, मुकेश भरद्वाज, मुकेश ठाकुर, शेखर देवांगन, सुरेंद्र मांडले,खूबी डहरिया सहित पार्षद सुरेंद्र गिलहरे, संत नवरंगे, कमल वर्मा, श्रीमती अम्बिका बंछोर, कमलेश रात्रे, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसीजन उपस्तिथ थे।