Tokyo Olympics: तलवारबाजी का मुकाबला जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी भवानी देवी
नई दिल्ली। ओलंपिक में तलवारबाजी का मुकाबला जीतने वाली पहली भारतीय महिला भवानी देवी बनी। भवानी देवी ने इतिहास रचा दिया है।भवानी ने ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से हराकर राउंड आफ 32 में प्रवेश किया और ओलंपिक में कोई मैच जीतने वाली देश की पहली तलवारबाज बन गईं। यह एक ऐतिहासिक दिन था, जब देश ने ओलंपिक में तलवारबाजी में अपनी शुरुआत की। यह एक ऐसा खेल है, जो 1896 से ही ग्रीष्मकालीन खेलों में का हिस्सा है। मकुहारी मेस्से हॉल में एक सतर्क शुरुआत करते हुए भवानी देवी, अजीजी को हमले की शुरुआत करने देने में सहज थी, लेकिन बाद में भवानी ने ट्यूनीशियाई को असहज करते हुए अंक पॉकेट में डालने के लिए बार-बार पिन किया। तलवारबाजी में, ‘राईट ऑफ वे’ नियम का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाता है कि दोनों एथलीटों के स्पर्श दर्ज करने की स्थिति में किस फेंसर को अंक दिए जाते हैं। इस नियम के तहत हमले की शुरुआत करने वाले फेंसर को प्राथमिकता दी जाती है।