एजुकेशन

YouTube ने छुआ 1000 करोड़ का आंकड़ा, बना सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप

गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब को 10 बिलियन यानि 1000 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलो़ड किया जा चुका है। इसके साथ ही यह सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है। जुलाई 2021 में दुनिया की आबादी करीब 7.9 बिलियन यानि 8 अरब के आसपास रिकार्ड की गई है। वहीं, इस साल की शुरुआत में गूगल ने एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले 3 बिलियन एक्टिव स्मार्टफोन का आंकड़ा दिया था।

गूगल प्ले स्टोर पर इस समय करीब 2.89 बिलियन ऐप्स मौजूद हैं। इन सब बड़े नंबरों के बीच एक बड़ा नंबर और जुड़ने वाला है, वो है यूट्यूब के डाउनलोड्स का। गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप यूट्यूब ने 10 बिलियन डाउनलोड्स के आंकड़े को टच किया है, जो कि दुनिया की आबादी से भी 2 बिलियन यानि 200 करोड़ ज्यादा है।

FACEBOOK  ऐप्स का भी जलवा-

यूट्यूब के बाद फेसबुक को सबसे ज्यादा (करीब 7 बिलियन यानि 700 करोड़) बार डाउनलोड किया गया है। वहीं, फेसबुक का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप्प 6 बिलियन (600 करोड़) डाउनलोड के साथ तीसरे नंबर पर है। फेसबुक मैसेंजर भी 5 बिलियन (500 करोड़) डाउनलोड के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं, इंस्टाग्राम को 3 बिलियन (300 करोड़) बार डाउनलोड किया गया है। यह पांचवे नंबर पर है। इस तरह से टॉप- 5 सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में फेसबुक ग्रुप के चार ऐप्स हैं।

इन ऐप्स के अलावा वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स नेटफ्लिक्स , हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम वीडियो जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म को करोड़ों बार डाउनलोड किया जा चुका है। गेमिंग ऐप की बात करें तो PUBG मोबाइल , गरेना फ्री फायर जैसे बैटल रॉयल गेम्स को करोड़ों यूजर्स ने डाउनलोड किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button