ब्रेकिंग : लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, आदेश जारी
रायपुर। लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूल और कॉलेज खोलने के निर्णय को हरी झंडी देदी हैं।
अब कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ प्रदेश में दो अगस्त से कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं की कक्षाएं संचालित होंगी। कॉलेज में दो अगस्त से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स तथा 15 दिन बाद अंडर ग्रेजुएट कोर्स की कक्षाएं संचालित होंगी।
50 प्रतिशत बच्चों के साथ ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं।
बता दें कि आदेश अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पहली से पांचवी व कक्षा आठवीं की कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में ग्राम पंचायत और स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा होगी
वहीं शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षद और स्कूल की पालक समिति अनुशंसा करेगी।
अनुशंसा प्राप्त होने के बाद पहली से पांचवी कक्षा व आठवीं की कक्षा 2 अगस्त से प्रारंभ हो सकेंगी।
कक्षाएं उन्ही जिलों में रीओपन होंगे जहां कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 7 दिनों तक 1% से होगी कम होगी।
कोरोना को देखते हुए सर्दी खासी या बुखार से ग्रसित छात्रों को कक्षा में बैठने की अनुमति न देने का निर्णय लिया गया हैं।
इस बीच ऑनलाइन कक्षाएं यथावत संचालित होगी विद्यार्थियों की उपस्थिति की अनिवार्यता नही होगी।