पॉलिटिक्स
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की खुली चेतावनी, कहा -शराब नीति में हमारे सुझाव शामिल नहीं किए तो भुगतने होंगे परिणाम..
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में शराब से 14 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है। नई शराब नीति भी जल्द आने वाली है। दूसरी ओर प्रदेश में शराब के खिलाफ मोर्चा खोले बैठीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती चेतावनी दे रही हैं कि यदि नीति में उनके सुझाव शामिल नहीं किए तो परिणाम भुगतने होंगे।
कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, अपने ही नेताओं पर सवाल उठाते दिखें महापौर
उमा भारती ने आज से ओरछा में मधु शाला में गौशाला खोलने का एलान किया है। सरकारी आंकड़ो पर नजर डाले तो मध्य प्रदेश में सुरा शौकीनों के चलते देशी- विदेशी शराब और बीयर की बिक्री में बढ़ोतरी हुई तो बीते एक साल में सरकारी की शराब से ही करीब 860 करोड़ रुपए की कमाई बढ़ गई। इस साल अब तक सरकारी खजाने में 10,380 करोड़ आ चुके हैं।