प्रदेश में कम हो रहा संक्रमण, 28 में से 26 जिलों में संक्रमण दर 1 फीसदी से कम
रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है। 26 जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम पर पहुंच गई है। इन जिलों में संक्रमण की दर शून्य से 0.81 प्रतिशत है। 26 जुलाई को प्रदेश की औसत संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत रही है।
कुल 37 हजार 440 सैंपलों की जांच में 192 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। अभी केवल दो जिलों बीजापुर व कांकेर में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से अधिक है। बीजापुर में संक्रमण की दर 1.35 प्रतिशत व कांकेर में 1.6 प्रतिशत रही है। राजधानी में भी संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे है। विशेषज्ञों का कहना है कि मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। ऐसे में जरूरी सावधानी बरतकर संक्रमण से बचा जा सकता है।
जुलाई में 264 की औसत से मिल रहे केस
प्रदेश में जुलाई में रोजाना 264 की औसत से नए केस मिल रहे हैं। जबकि औसतन रोज 3 मरीजों की मौत हो रही है। अप्रैल, मई व जून की तुलना में नए मरीज व मौतों की संख्या में कमी आई है। जुलाई में अब तक 6,879 मरीज मिल चुके हैं। वहीं 78 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में मरीजों की संख्या 10.01 लाख से ज्यादा पहुंच चुकी है, जबकि 13,518 मरीजों की मौत हुई है।