छत्तीसगढ़ में 12वीं ओपन का रिजल्ट जारी, 98.20 फीसदी छात्र पास
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित 12वीं की मुख्य एवं अवसर परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा परिणाम जारी किए। इस परीक्षा में 79 हजार 764 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे इनमें 78 हजार 164 शामिल हुए। इनमें से 98.20 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं।
12वीं ओपन स्कूल व अवसर परीक्षा का छात्र अपना रिजल्ट www.sos.cg.nic.in या result.cg.nic.in पर देख सकेंगे। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण ओपन स्कूल बोर्ड की परीक्षा इस साल बच्चों ने घर बैठे ही दी थी। ओपन स्कूल की ओर से परीक्षार्थियों को उत्तर-पुस्तिका और प्रश्न पत्र घर ले जाने के लिए दिया गया था।
ओपन स्कूल ने तार्किक सवाल पूछे थे जिसे बच्चों को ओपन बुक एग्जाम के पैटर्न पर हल करना था। पिछली बार भी ओपन स्कूल की परीक्षा में असाइनमेंट के आधार पर परीक्षा आयोजित की गई थी।