छत्तीसगढ़ के मंत्री उमेश पटेल आज बलौदाबाजार दौरे पर
बलौदाबाजार। उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल आज शनिवार को बलौदाबाजार जिले के दौरे पर आएंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पटेल सवेरे 11 बजे राजधानी रायपुर से सड़क मार्ग से रवाना होकर 12.30 बजे जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंचेंगे।
वे यहां आते ही सबसे पहले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक नजदीक स्थित ग्राम पुरेना खपरी में गौठान एवं मल्टी एक्टीवीटी सेन्टर का अवलोकन करेंगे। स्थानीय सर्किट हाउस बलौदाबाजार में दोपहर 2 से 3.30 बजे तक का उनका समय आरक्षित रखा गया है।
इसके बाद प्रभारी मंत्री पटेल अपरान्ह 3.30 बजे संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में हितग्राहियों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरण करेंगे। इसके बाद 4 से 5.30 बजे तक यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। शाम 5.30 बजे नंदेली जिला रायगढ़ के लिए रवाना हो जायेंगे।