जब पंजाब में दोनों फसल सरकार खरीद सकती है तो छत्तीसगढ़ क्यों नहीं?
रायपुर। किसान नेता पारसनाथ साहू ने कहा कि जब पंजाब में केंद्र व राज्य दोनों सरकार मिलकर दोनों फसल धान एवं गेहूं खरीफ एवं रबी का पूरा पूरा खरीदी कर सकते हैं, तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं? आखिर 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान बेचने के बाद बचे धान को खुले बाजार में बेचना पड़ता है जिससे उसका मेहनताना भी वसूल नहीं हो पाता और यह संभव है दोनों सरकार को मिलकर धान चावल के वैकल्पिक खपत हेतु योजना बनानी पड़ेगी, एथेनाल संयंत्र पर सरकारें तेजगति से काम क्यों नहीं करती?
किसानों को बेवकूफ बनाने के लिए राजनीतिक दल एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप करते रहते हैं और किसान ही उन किसान विरोधी पार्टियों का साथ भी देते हैं, किसान नेता पारसनाथ साहू ने प्रदेश के सभी किसानों व किसान संगठनों से अपील की है पूरा-पूरा धान खरीदी के लिए दोनों सरकारों पर अभी से दबाव बनाना चालू करें।