प्रदेश में 2 अगस्त तक 99.78 लाख से अधिक लोगों ने लगवाया कोविड वैक्सीन का पहला डोज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोविड टीकाकरण अभियान जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने 2 अगस्त तक प्रदेश में हुए वैक्सीनेशन का आंकड़ा जारी किया है। कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 2 अगस्त तक 1 करोड़ 23 लाख 59 हजार 803 टीके लगाए गए हैं। इनमें 99 लाख 78 हजार 316 लोगों को पहला डोज और 23 लाख 81 हजार 487 लोगों को दोनों डोजलगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 3 लाख 9 हजार 315 स्वास्थ्य कर्मियों, 3 लाख 17 हजार 154 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 52 लाख 2 हजार 886 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 41 लाख 48 हजार 961 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।
इसी तरह 2 लाख 45 हजार 627 स्वास्थ्य कर्मियों, 2 लाख 29 हजार 554 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 17 लाख 40 हजार 903 व 18 से 44 आयु वर्ग के 1 लाख 65 हजार 363 नागरिकों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 89 प्रतिशत नागरिकों और 18 से 44 आयु वर्ग के 31 प्रतिशत युवाओं ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा लिया है। इसी तरह 72 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, 78 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक के 30 प्रतिशत लोगों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं।