Uncategorized

गोढ़ी के गोपाल धीवर बने छ. ग. प्रदेश सरपंच संघ के निर्विरोध अध्यक्ष

रायपुर। आज मंगलवार को रायपुर के सुन्दरनगर स्थित चन्द्राकर छात्रावास भवन में छ. ग.प्रदेश सरपंच संघ का अध्यक्ष पद चुने जाने हेतु बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में बस्तर दुर्ग बिलासपुर व रायपुर सरपंच संघ के सभी संभाग अध्यक्ष जिलाध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्षों की उपस्थिति में भारी गहमा गहमी के बीच एकतरफा समर्थन से ग्राम पंचायत गोढ़ी के सरपंच व रायपुर सम्भाग सरपंच संघ के अध्यक्ष गोपाल धीवर को भारी बहुमत से प्रदेश सरपंच संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। सरपंच संघ के सफल संचालन के लिए अन्य मनोनीत अन्य पदाधिकारियों में चेतन मरकाम बस्तर कार्यकारी अध्यक्ष , कमल एक्का सरगुजा संरक्षक , लेखक चतुर्वेदी एवं हेमचन्द चन्द्राकर रायपुर संयोजक वरिष्ठ उपाध्यक्षो में श्रीमती ममता पवन चन्द्राकर रायपुर, श्रीमती श्याम कुमारी ध्रुव बस्तर, नीलेश गनिर दुर्ग , ङोलम चन्द्राकर धमतरी, बिहारी वर्मा रायपुर, प्रयाग सिह पैकरा सरगुजा, सोनू राम नाईक बस्तर, सचिव सुरेंद्र गायकवाड़ दुर्ग , रायपुर संगठन मंत्री संजय उइके कोंडागांव , किशन भारती दुर्ग , सुखसाय पोर्ते सरगुजा, भूपेंद्र ध्रुव गरियाबंद , जमुना प्रसाद सरगुजा , सहदेव कोसरिया रायपुर, सहसचिव गिरधर पटेल नयारायपुर, पप्पू नायक बस्तर , मीडिया प्रभारी महंत नरेडी बस्तर भूषण सोनवानी दुर्ग, सुजीत गिदौड़े नया रायपुर, जयकांत वर्मा रायपुर , मनीष पटेल दुर्ग, प्रमोद सिंह पैकरा सरगुजा, कोषाध्यक्ष कमल एक्का सरगुजा एवम विधिक सलाहकारों में बिसेल नाग बस्तर एवम लक्ष्मी बनजारे धमतरी प्रमुख है। अध्यक्ष चुने जाने के बाद गोपाल धीवर ने कहा कि प्रदेश सरपंच संघ प्रमुखों ने उनके ऊपर विश्वास व्यक्त करते हुए जो नई जिम्मेदारी दी है, उसे सबको साथ लेकर सबके सहयोग से निभाने का प्रयास करेंगे। सरपंचों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के समाधान को लेकर राज्य स्तर पर भी प्रयास करेंगे। अधिकारियों आम जनता के बीच की कड़ी बनकर ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना ही सरपंच संघ का प्रयास रहेगा। इस दौरान हाल में बड़ी प्रदेश से आये सरपंचों की उपस्थिति से प्रदेश सरपंच संघ के सफलता व शांतिपूर्वक गठन पर गोपाल धीवर ने सन्तोष व्यक्त करते हुए सभी मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामना दिया व सभी मनोनीत पदाधिकारियों ने मनोनीत अध्यक्ष गोपाल धीवर को बधाई व शुभकामना दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button