बैहार में बने निजी शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि जारी करवाने SDM को सौंपा ज्ञापन
आरंग। विकासखंड के ग्राम पंचायत बैहार के ग्रामीण एकता युवा संगठन मंडल बैहार ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अंतर्गत निजी शौचालय निर्माण /प्रोत्साहन राशि जारी करवाने के लिये विनायक शर्मा अनुविभागीय अधिकारी (रा)न्यायालय आरंग को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञात हो कि ग्राम बैहार पूर्व सरपंच निर्मला साहू के कार्यकाल में ग्राम पंचायत बैहार ओ. डी.एफ़. घोषित हो चुका है बावजूद इसके 60 प्रतिशत जनता खुले में शौच करने के लिये मजबुर हैं
पंचायत बैहार शौचालय के प्रोत्साहन राशि के ग़बन शिकायत में आये हुये श्रीमती ज्योति सिंह नयाब तहसीलदार मंदिर हसौद एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अवध राम साहू जनपद कार्यलय आरंग के साथ आयी हुई से पाँच सदस्यी टीम ने शौचालय के प्रोत्साहन राशि के ग़बन के शिकायत को स्थल जाँच उपरांत सही पाया गया हैं ।
ग्रामीण एकता युवा संगठन मंडल के सक्रिय सदस्य हेमंत साहू ने बताया लड़ाई में जीत लड़ने से नहीं अढ़ने से होती है औऱ अढ़ने के लिए पढ़ने की आवश्यकता होती है, उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक पढ़ के समझ कर मामले को राज्यपाल छ. ग. शासन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पंचायत मंत्री टी. एस. सिंहदेव् , डॉ. शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग, आयुक्त राजस्व रायपुर संभाग, संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (छ. ग.),कलेक्टर जिला रायपुर को पत्र व्यवहार के माध्यम से अवगत कराने की बात कहीं।
कहां जाता है मान लिया तो हार है ठान लिया तो जीत है अब ग्रामीण एकता युवा संगठन मंडल ने यह बात ठान ली है की विगत 3 वर्षों से अनुविभागीय अधिकारी विनायक शर्मा अनुविभाग (रा)न्यायालय आरंग में विचाराधीन शौचालय की प्रोत्साहन राशि की शिकायत में जनहित में हम फैसला लेकर ही रहेंगे| आवश्यकता पड़ने पर हाई कोर्ट तक इस प्रकरण को लेकर जाएंगे
अभी तक इस प्रकरण में किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुईं है ग्राम पंचायत बैहार के जनता नजरें टिकाये आज भी न्याय की आस में बैठी है, पर न जाने इंसाफ़ कब होगा?
उक्त लड़ाई में बिसेसर यादव, बिशाल दासमानिकपुरी, नोहरसिंग साहू, डॉ. तोषण लाल साहू, डॉ. दाऊलाल साहू , प्यारेलाल साहू, दयाल दास घृतलहरें, सुकुल दास घृतलहरे, नारद प्रसाद साहू,ईश्वर साहू, शिवकुमार साहू, जगदीश साहू, बिश्नाथ यादव, नन्दलाल साहू,श्रवण साहू ,माखनलाल साहू, मुन्ना लाल साहू, त्रिलोकी साहू तिहारु साहू, मनोहर लाल साहू,मनहरण ध्रुव, सीता राम ध्रुव, संतोषी यादव, होरी लाल साहू, रामकुशल ध्रुव, बसंत साहू,भारत साहू,भगवानी साहू,मनसुख ध्रुव, तुलस साहू,पिलाराम दीवान, ग्रामीण एकता युवा संगठन मंडल के पदाधिकारी संचालक शब्द शरण साहू अध्यक्ष चंद्र विजय साहू उपाध्यक्ष हेमंत कंसारी सचिव गोपी राम यादव सदस्यगण हेमंत साहू किशन लाल साहू भूपेंद्र साहू अवध राम साहू अश्वनी साहू शेखर साहू खम्हण लाल साहू बलराम साहू ओमसुंदर साहू नरेंद्र यादव मिथलेश साहू देवेंद्र साहू कोमल साहू रुस्तम बंजारे टिकेश्वर साहू लोकेश यादव निरंजन लोधी रोहित धीवर रवि साहू यशवंत साहू धीरज साहू टेकराम साहू संजय साहू विकास मानिकपुरी पुरुषोत्तम यादव भिलेश साहू पुरुषोत्तम साहू गजेंद्र साहू वासुदेव साहू पुरन यादव रघुवर ध्रुव संतोष दीवाना धनीराम साहू हरख लाल साहू हिमांशु साहू गोपीचंद साहू पवन यादव कामता मानिकपुरी सहित ग्रामीण जनों का मुख्य भूमिका रही।