रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से अवैध पिस्टल, कट्टा के साथ घूम रहे दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपितों में से एक आरोपित जिला कोषालय रायपुर में कार्यरत है। खमतराई पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपित विशाल निमजे और राहुल सिंह खमतराई निवासी को गिरफ्तार किया है। मामले के संबंध में थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खमतराई थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित गोंदवारा एवं शिवानंद नगर क्षेत्र के आस-पास दो व्यक्ति पिस्टल लेकर घूम रहे है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
– रायपुर के जिला कोषालय में कार्यरत आरोपित विशाल
– आरोपित बिहार से लेकर आए थे अवैध हथियार
सूचना मिलते ही आरोपितों की पतासाजी में टीम जुट गई। मुखबिरर द्वारा बताए स्थानों पर जाकर दोनों व्यक्तियों की पतासाजी कर पकड़ा गया। टीम द्वारा व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम विशाल निमजे और राहुल सिंह निवासी खमतराई रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास एक पिस्टल, एक कट्टा और एक नग जिंदा कारतूस पाया गया। पिस्टल, कट्टा व कारतूस रखने के संबंध में दोनों के पास वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया।
इसी पिस्टल व कट्टे के साथ दोनों आरोपितों की गिरफ्तार किया गया।
बिहार से लेकर लाना बताया
पुलिस की पूछताछ में आरोपितों विशाल निमजे और राहुल सिंह ने बताया कि वह बिहार से पिस्टल व कट्टा लेकर आए थे। पुलिस उनसे पूछताछ भी की। पुलिस को रायपुर में अवैध हथियार खपाने को लेकर भी पूछताछ की गई।