भोथली में संपन्न हुआ शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन
आरंग।शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला भोथली, विकास खण्ड आरंग में कोविड-19 प्रकोप के चलते विगत 15 महीनों से अध्यापन कार्य पूर्णतः बंद होने के विपदा से उबरते हुए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए अध्यापन हेतु नामांकित छात्र/छात्राओं के स्वागत हेतु शाला स्तर पर प्रवेश उत्सव का आयोजन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्राथमिक शाला के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नारायण सोनवानी, माध्यमिक शाला से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोतीलाल सोनवानी, संकुल समन्वयक खमतराई हरीश दीवान,भोला राम सोनवानी अरुण कुमार लोधी, शाला के प्रधान पाठक तारा बंजारे ,विष्णु ध्रुव सहित शाला में कार्यरत समस्त शिक्षक सुंदर लाल साहू ,विनोद यादव, नंदनी देव ,कृष्णा चंद्राकर ,विमल सोनवानी आलोक धुव्र एवम सोधन लाल सोनवानी सहित पालकोकी गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
जिसमें कुल दर्ज छात्रों में से उपस्थित 50 प्रतिशत छात्र/छात्राओं को शासन द्वारा प्राप्त निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का मंचस्थ अतिथियों के करकमलों से प्रदान किया गया। उक्त शाला प्रवेश उत्साह कार्यक्रम का मंच संचालन शाला के प्रधान पाठक तारा बंजारे द्वारा एवं आभार प्रदर्शन विष्णु ध्रुव द्वारा किया गया।