ग्राम देवरी में महिलाओं के द्वारा पारंपरिक खेलो के साथ मनाया गया हरेली त्यौहार
आरंग। ग्राम देवरी में छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के अंतर्गत गौठान में हमारे छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली मनाया गया जिस पर जनपद सदस्य गोविंद साहू , सरपंच श्रीमती उषा देवी साहू, पंचगण, स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा कृषि यंत्रों का एवं गौ माता का पूजन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया, स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा हमारे छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल रस्सी खींच , नारियल फेक, कुर्सी दौड़, मटका फोड़ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया समूह की महिलाएं अपने गांव में इस तरह के होने वाले पहले कार्यक्रम का उत्साह एवं उमंग के साथ खूब आनंद उठाएं ।
इस कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू जनपद सदस्य गोविंद साहू, सरपंच श्रीमती उषा देवी, उपसरपंच दिनेश चंद्राक,र सेवानिवृत्त शिक्षक बीआर साहू, सचिव शिवकुमार साहू, ग्राम विकास समिति के भोलेश्वर साहू भगवती यादव गोवर्धन साहू जितेंद्र निर्मलकर ,कमल ,तूकेश्वर मेघनाथ भागवत टीकम, महेश्वर महिला समूह के सभी अध्यक्ष सचिव सदस्यगण श्रीमती जानी चंद्राकर कमला साहू इंद्राणी , शैलेन्द्री, पुष्पा ललिता , त्रिवेणी ,मीनाक्षी डाली लक्ष्मी मोतीम,पुष्पाचंद्राकर,माया,परागा,राधा,सुरतिया,कौशल्या ,सुशीला,पार्वती, रेवती ,विमला , हरेश्वरी, मधु ,नंदनी, गोदावरी एवं समूह के सभी सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रोजगार सहायक दिनेश कुमार धीवर के द्वारा किया गया|