छत्तीसगढ़

प्रदेश में किसानों को अब तक दिया गया 4104 करोड़ रुपए से अधिक कृषि ऋण

रायपुर। इस साल खरीफ सीजन के लिए 5300 करोड़ रुपए कृषि ऋण के रूप में किसानों को उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। अब तक 4 हजार 104 करोड़ 24 लाख रुपए का ऋण किसानों को दिया जा चुका है, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 77 प्रतिशत है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट खाद भी कृषि ऋण के रूप में उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था सहकारी समितियों में की गई है। अब तक किसानों ने 2 लाख 59 हजार 500 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उठाव कृषि ऋण के रूप में किया है।

इसकी कुल कीमत 25 करोड़ 95 लाख रूपए है। राज्य में चालू खरीफ सीजन में फसल विविधीकरण के तहत धान के बदले 3 लाख 44 हजार 398 हेक्टेयर रकबे में अन्य फसलों की खेती का लक्ष्य है।इसके विरूद्ध अब तक 4 लाख 30 हजार 813 किसानों के 2 लाख 76 हजार 561 हेक्टेयर रकबे का चयन किया जा चुका है, जो निर्धारित लक्ष्य का लगभग 80 प्रतिशत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button