धमतरी। कलेक्टर पीएस एल्मा के निर्देश पर आबकारी टीम अवैध मदिरा विनिर्माण/धारण/परिवहन/विक्रय के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई के दौरान जिले के विभिन्न वृत्तों में वृत्त प्रभारियों ने सामूहिक रूप से सूचना एवं शिकायत मिलने पर शराब की अवैध करोबार करने वालों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1),(क),(ख) एवं विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 61 प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं। इसकी कुल जब्ती मात्रा देशी मदिरा, विदेशी मदिरा व हाथ भट्टी कच्ची शराब कुल 419.27 लीटर एवं शराब बनाने योग्य महुआ लाहन कुल 695 किग्रा जब्त किया गया है। कायम किए गए प्रकरण में से 9 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 59(क) अजामानतीय होने से न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया। वासनिक ने कहा कि मदिरा के किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण, विक्रय, परिवहन अन्य राज्य से आयातीत मदिरा, हाथ भट्टी कच्ची शराब से संबंधित अपराध की सूचना देने निम्नलिखित दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है :-
1.कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, धमतरी 8767500010, 9425222625 ।
2. कार्यालय आबकारी उप-निरीक्षक, वृत्त-धमतरी शहर 9691056100 ।
3. कार्यालय आबकारी उप-निरीक्षक, वृत्त-धमतरी ग्रामीण 8770675144 ।
4. कार्यालय आबकारी उप-निरीक्षक, वृत्त-कुरुद 8305885539 ।
5. कार्यालय आबकारी उप-निरीक्षक, वृत्त-मगरलोड 8770675144 ।
6. कार्यालय आबकारी उप-निरीक्षक, वृत्त-नगरी 9009381296 ।
शिकायतकर्ता का नाम व मोबाइल नम्बर पूर्णतया गोपनीय रखा जायेगा।