खमतराई में सामुदायिक भवन एवं शाला मैदान समतलीकरण हेतु भूमिपूजन संपन्न
आरंग। ग्राम पंचायत खमतराई में सामुदायिक भवन एवम शाला मैदान समतल करण कार्यक्रम हेतु भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनिता थानसिंह साहू जिला पंचातय सदस्य रायपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मति डेजीरानी जांगड़े विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग,श्री पोषण साहू सरपंच, श्री गौरव चंद्राकर जोन प्रभारी, श्री माणिक साहू उपसरपंच,श्री धर्मेन्द्र साहू,अध्यक्ष हाई स्कूल श्री हरि राम साहू अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई ने किया।
मुख्य अतिथि श्री खिलेश देवांगन ने कहा हमारे मंत्री शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में विकास खंड में विकास की गंगा अनवरत बह रही ग्राम गौरव सुगम योजना तहत प्रत्येक गांव के शासकीय भवन को कंक्रीट सड़क से जिद जा रहा इसी कड़ी में आज सामुदायिक भवन एवम शाला खेल मैदान का भूमिपूजन हो रहा है आप सभी को बधाई एवं मंत्री जी के मार्ग दर्शन में विकास की नींव औऱ रखी जाएगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमती अनिता थानसिंह साहू ने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया स्कूल खोलने की अब 15 माह बाद स्कूल प्रारम्भ होने पर सभी बच्चो व शिक्षको को बधाई देते हुए अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश के विकास में कार्य करने की बात कही विशिष्ट अथिति श्री गौरव चंद्राकर श्री पोषण साहू सरपंच श्री चिंताराम बेलगहे शिक्षाविद ने भी अपने विचार रखे,कार्यक्रम का संचालन श्री भूषण जलछत्री ने किया।
उक्त कार्यक्रम में खमतराई , प्राचार्य सी एल एनेश्वरी,तारकेश्वर डड़सेना नरसिंग दास मानिकपुरी संकुल समन्यवक हरीश दीवान पंचायत के पंच गण भूपेंद्र साहू, चंदू साहू,वोमन साहू,संतराम यादव,करुणा यादव,पूर्णिमा साहू,कुमारी लोधी, सनत साहू,सीताराम साहू,बिशन लहरी,सुकदेव बेलगहे, चिंताराम बेलगहे,कृपाराम साहू ,हरिराम साहू,असवन यादव, कल्याण डहरिया,सुशील लहरी,हितेश साहू,विनोद यादव,सुनीता साहू,फुलमत बाई साहू,पार्वती लोधी,दुकलहीन यादव रजनी साहू सहित शाला विकास समिति के सभी सम्माननीय सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन सचिव कल्याण डहरिया ने किया।