शासकीय हाई स्कूल खमतराई में मनाया गया संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव
आरंग। शासकीय हाई स्कूल खमतराई मे संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनिता थानसिंह साहू जिला पंचातय सदस्य रायपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मति डेजीरानी जांगड़े विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग, श्री पोषण साहू सरपंच श्री गौरव चंद्राकर जोन प्रभारी श्री माणिक साहू उपसरपंच श्री धर्मेन्द्र साहू,अध्यक्ष हाई स्कूल श्री हरि राम साहू अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई ,श्री सी एल एनेश्वरी ने किया।
मुख्य अतिथि श्री खिलेश देवांगन ने कहा हमारे माननीय मंत्री शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में विकास खंड में विकास की गंगा अनवरत बह रही है साथही सरकार द्वारा जारी कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए आगे की पढ़ाई जारी रखने एवं मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग करने की बात कही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमती अनिता थानसिंह साहू ने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया स्कूल खोलने की अब 15 माह बाद स्कूल प्रारम्भ होने पर सभी बच्चो व शिक्षको को बधाई देते हुए अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश के विकास में कार्य करने की बात कही विशिष्ट अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मति डेजी रानी जांगड़े ने बच्चो एवं शिक्षको को विद्यालय प्रारम्भ पर बधाई देते हुए अच्छी शिक्षा एवम नैतिक मूल्यवान शिक्षा प्राप्त करने पर बल दिया अपने उद्बबोधन में कहा कि अब तक ऑनलाइन पढ़ाई हो रहा थी और अब ऑफलाइन मोहल्ला क्लास के माध्यम से पढ़ाई हो रहा है। जिसे जारी रखने की बात कही उन्होंने नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर एवं पुस्तक वितरण कर बधाई दिया और छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रभारी प्राचार्य सी एल एनेश्वरी ने विद्यालय मांगपत्र देते हुए कहा की आगे की पढ़ाई सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जायेगा।संकुल प्रतिवेदन हरीश दीवान संकुल समन्वयक ने वाचन किया साथ ही श्री पोषण साहू सरपंच, श्री धर्मेन्द्र साहू अध्यक्ष श्री चिंताराम बेलगहे शिक्षाविद ने भी अपने विचार रखे, कार्यकम में स्कूल प्रवेश हेतु गुब्बारा उड़ाकर कर नए प्रवेश एवम मशाल प्रज्वलित कर शिक्षा को प्रकाशवान बंनाने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम का संचालन श्री भूषण जलछत्री ने किया।
उक्त कार्यक्रम में खमतराई संकुल के सभी प्रधान पाठक संकुल समन्वयक प्रफुल्ल मांझी,विजय देवांगन,रोशन चंद्राकर,सुरेंद्र चंद्रसेन, प्राचार्य सी एल एनेश्वरी,तारकेश्वर डड़सेना नरसिंग दास मानिकपुरी,लक्षण लहरी,सुंदर लाल साहू,कृष्णकांत साहू,लायक सिंह डहरिया,रामनारायण कन्नौजे,दुर्गेश नंदनी प्रकाश,बबिता लहरे,अंजू देशमुख,अर्चना शर्मा,मनिला अग्रवाल,मोनेश ध्रव, संकुल समन्यवक हरीश दीवान पंचायत के पंच गण भूपेंद्र साहू, चंदू साहू,वोमन साहू,संतराम यादव,करुणा यादव,पूर्णिमा साहू,कुमारी लोधी, सनत साहू,सीताराम साहू,बिशन लहरी,सुकदेव बेलगहे, चिंताराम बेलगहे,कृपाराम साहू ,हरिराम साहू,असवन यादव, कल्याण डहरिया,सुशील लहरी,हितेश साहू,विनोद यादव,सुनीता साहू,फुलमत बाई साहू,पार्वती लोधी,दुकलहीन यादव रजनी साहू सहित शाला विकास समिति के सभी सम्माननीय सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक हरीश दीवान ने किया।